कार्यक्रम में नाराजगी जाहिर कर भाजपा विधायक ने जताया विरोध
देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उस समय हंगामा हो गया, जब भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने सरकारी तैयारियों पर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। चमोली ने कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सार्वजनिक रूप से विरोध दर्ज कराया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर चयनित मंच को छोड़ दिया और आम जनता के बीच जाकर पूरा कार्यक्रम देखा।
प्रोटोकॉल का पालन न होने पर जताई नाराजगी
भाजपा विधायक विनोद चमोली का आरोप था कि उन्हें विधायक के प्रोटोकॉल के तहत सही जगह नहीं दी गई। यह बात उन्हें इतनी खली कि उन्होंने मंच छोड़कर आम नागरिकों के बीच में जाकर कार्यक्रम देखने का फैसला किया। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पुलिस विभाग के अधिकारी तुरंत विधायक को मनाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन चमोली अपनी बात पर अड़े रहे।
आम जनता के बीच बैठकर देखा कार्यक्रम
कार्यक्रम के बीच में नाराज विधायक ने कहा कि जो तमाशा इस कार्यक्रम में हो रहा है, उसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। चमोली ने नाराजगी भरे शब्दों में अपना विरोध जताया और मंच से उतरकर चले गए। हालांकि, इसके बाद भी कार्यक्रम जारी रहा और राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
सरकारी सिस्टम पर विधायक ने साधा निशाना
विनोद चमोली ने अपनी नाराजगी को उच्च स्तर पर पहुंचाने की बात भी कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल किसी व्यक्ति के सम्मान का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे कार्यक्रम में सरकारी सिस्टम द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल का सही से पालन न होने का मामला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अव्यवस्थाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम में विधायक की यह प्रतिक्रिया निश्चित रूप से सरकारी तैयारियों और प्रोटोकॉल पालन पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जिससे भविष्य में बेहतर व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है।