जिलाधिकारी सविन बंसल ने खारा खेत पर स्वच्छता अभियान चलाकर दिया ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण का संदेश
देहरादून के ऐतिहासिक स्थल “खारा खेत” पर जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता और जल संरक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नून नदी की सफाई की गई और जल स्रोतों के संरक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “मैती” और “पहाड़ी पैडलर्स” के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें 300 से अधिक छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि खारा खेत का ऐतिहासिक महत्व है, जहां 1930 में स्वतंत्रता सेनानियों ने नून नदी से नमक बनाकर अंग्रेजों के नमक कानून का विरोध किया था। यह स्थल न केवल हमारे इतिहास का प्रतीक है, बल्कि इसे स्वच्छ और संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे स्थलों का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहद जरूरी है।
पर्यावरणविद् पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि खारा खेत समूचे देश के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है और हमें इसे पुनः पहचान दिलाने की जरूरत है। जल संरक्षण और स्वच्छता के इस कार्यक्रम के तहत नून नदी की सफाई और इसके सौंदर्यीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने खारा खेत और नून नदी के संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। अंत में, नून नदी से जल लाकर गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी के स्मारक में समर्पित किया गया।