State
एफआरआई परिसर में गुलदार की दहशत, पांच दिनों के लिए पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित
देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में गुलदार की बढ़ती सक्रियता के चलते संस्थान को पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से परिसर में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है, और उसके शिकार के अवशेष भी मिले हैं।
संस्थान के प्रचार एवं संपर्क कार्यालय के अनुसार, दो से छह अक्तूबर तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक रहेगी। साथ ही, परिसर में सुबह-शाम की सैर पर भी पाबंदी लगाई गई है। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, लेकिन अब तक गुलदार कैमरे में कैद नहीं हो सका है। गश्त करने वाली टीम परिसर में लगातार निगरानी कर रही है ताकि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जा सके और परिसर सुरक्षित बनाया जा सके।