अल्मोड़ा-दून के बीच हेली सेवा 3 अक्टूबर से शुरू, टाटिक हेलीपैड का होगा उद्घाटन
अल्मोड़ा: 3 अक्टूबर को अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा और इसी दिन अल्मोड़ा से देहरादून के बीच हेली सेवा का भी शुभारंभ होगा। डीएम आलोक कुमार पांडे ने गुरुवार को हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए इसकी पुष्टि की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (ईई) को निर्देश दिया कि युकाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करें।
हेली सेवा के शेड्यूल की घोषणा उद्घाटन के बाद की जाएगी, जिससे अल्मोड़ा से देहरादून की यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। डीएम पांडे ने यह भी कहा कि हेली सेवा शुरू होने से न केवल पर्यटन उद्योग को बल मिलेगा, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने हेलीपैड के अप्रोच मार्ग को सुधारने और भूस्खलन के कारण आए मलबे को जल्द से जल्द हटाकर मार्ग को सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि लैंडिंग ग्राउंड में कोई कमी न रह जाए और सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हों।