देहरादून डीएम ने कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को 15 दिन की चेतावनी, 25 वाहन ठीक करने का अल्टीमेटम
देहरादून: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में कूड़ा उठाने वाली कंपनियों को 25 खराब वाहनों को 15 दिन के भीतर ठीक करने की कड़ी चेतावनी दी है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कंपनियों को 45 दिन की अंतिम चेतावनी के 30 दिन बीत जाने की जानकारी दी और शेष 15 दिनों में सुधार करने का निर्देश दिया।
डीएम बंसल ने कहा कि देहरादून में 90 कूड़ा पॉइंट्स हैं, जिन्हें चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना होगा। निर्देश दिया गया है कि हर दो दिन में एक कूड़ा पॉइंट को साफ किया जाए, और यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही कंपनियों को शपथ पत्र दिया जाएगा जिससे उनका ठेका आगे बढ़ाया जा सकेगा।
कूड़ा उठाने की योजना तीन दिन में पेश करनी होगी
बुधवार को डीएम सविन बंसल ने नगर निगम का दौरा कर कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के एमडी के साथ बैठक की। डीएम ने सभी कंपनियों को स्पष्ट रूप से 15 दिनों के भीतर कूड़ा पॉइंट्स की सफाई सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने की स्थिति में अन्य नई कंपनी को कूड़ा उठाने का काम सौंपने की चेतावनी भी दी गई है।
साथ ही डीएम ने कंपनियों को डोर-टू-डोर और व्यावसायिक कूड़ा उठाने की व्यवस्था को अलग करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कंपनियों को तीन दिनों के भीतर अपनी योजना पेश करनी होगी। प्रत्येक वार्ड में दो राउंड में कूड़ा उठाने की व्यवस्था करनी होगी, साथ ही सभी रूट्स पर कवरेज बढ़ाने और गार्बेज पॉइंट्स की सफाई सुनिश्चित करनी होगी।
शनिवार तक सभी कूड़ा कंपनियों को अपने प्लान डीएम के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।